9 नव॰ 2009
No voluntary retirement can be allowed in absence of VRS: CAT
The Central Administrative Tribunal (CAT) has held that a government employee cannot be granted voluntary retirement unless a scheme exists for the purpose.
5 नव॰ 2009
VCRC साथियों को नागपुर सेमिनार के लिए हार्दिक शुभकामनाएं
हमारे सभी VCRC साथियों ( विशेष तौर पर नागपुर सेमिनार आयोजकों ) को , जो की नागपुर में आगामी समय में DAR पर सेमिनार आयोजित करने जा रहे हैं, हार्दिक शुभकामनायें । साथ ही ये मेरा विश्वास है की टिकट चेकिंग की निर्विवाद क्षमताओं के क्रम में ये आयोजन भी एक मील का पत्थर साबित होगा।
दीवाली गिफ्ट
सभी साथियों एवं पदाधिकारियों को दीवाली गिफ्ट कार्यक्रम को सफल करने के लिए कोटि कोटि धन्यवाद । आशा है की भविष्य में भी हम मिल जुल कर ऐसी ही नए नए मानक स्थापित करने में सफल होंगे।
10 सित॰ 2009
डी ऐ की किश्त बढ़ गयी है
आज केन्द्र सरकार ने काफी बिलम्ब के बाद डी ऐ की किश्त का ऐलान कर दिया है । ५% की यह किश्त १ जुलाई से देय होगी।इसकी घोषणा केन्द्रीय सूचना मंत्री अम्बिका सोनी जी ने आज शाम नई दिल्ली में की।
6 सित॰ 2009
25 अग॰ 2009
श्री सुशील अग्रवाल जी को बधाई.
आज श्री सुशील अग्रवाल जी को प्राप्त पात्र अनुसार उनकी अपील पर निर्णय हो गया है तथा उन्हें पूर्व में प्रदत्त ३ वर्ष के दंड को १ वर्ष का कर दिया गया है । श्री अग्रवाल को बधाई।
एरिअर की दूसरी किश्त का भुगतान



11 अग॰ 2009
Employee to be heard in case of adverse ACR: CAT
The government has to give an opportunity to its employee to present his case if there is an adverse remark in the Annual Confidential Report(ACR) which could hamper his promotion, the Central Administrative Tribunal(CAT)has said.
The tribunal passed the order on a petition of a senior scientist, J P Sharma, working with Indian Council of Agricultural Research(ICAR),alleging that he was deprived of promotion on the basis of an adverse ACR without giving him an opportunity to challenge the report.
The government contended that overall grading in his ACR for last two years was 'average' but denied him the right to representation on the ground that it was 'not adverse'per se.
But, the tribunal did not agree with the government's view and said the employee has the right to be heard in all cases where his prospect of promotion gets adversely affected due to the 'average' grading as he would get promoted only after getting 'very good' grading.
"It is the effect which the entry is having which determines whether it is an adverse one or not. Any entry below the benchmark which deprives someone of eligibility for promotion must be informed about and be given a right to representation," the Bench comprising chairman V K Bali and N D Dayal said.
30 जुल॰ 2009
हमारे नए SrDCM महोदय
हमारी संस्था TCWW के नए कलेवर में आने के समय से ही श्री प्रवीण पाण्डेय जी हमारे SrDCM के तौर पर काम कर रहे थे तथा निस्संदेह उन्होंने हमारी बेहतरी के लिए प्राण पण से चेष्टा की। पाण्डेय sir का स्थानान्तरण EDP JHS में SrEDPM के तौर पर हो गया है और उन्होंने अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया है। अपने कार्यकाल में टिकिट चैकिंग परिवार को दिए संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए TCWW उनका आभार व्यक्त करती है और उनके नए कार्य स्थल पर सहज सफलता की कामना करती है।
इसी के साथ झाँसी मंडल में संरक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए मंडल को संरक्षित रखने वाले श्री अखलाक अहमद जी को SrDCM नियुक्त करते हुए हमारा संरक्षक बनाया गया है। हम सभी उन्हें सम्पूर्ण सहयोग का विस्वास दिलाते हैं तथा महोदय से स्नेह की आकांक्षा रखते हुए उनका स्वागत करते हैं।
इसी के साथ झाँसी मंडल में संरक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए मंडल को संरक्षित रखने वाले श्री अखलाक अहमद जी को SrDCM नियुक्त करते हुए हमारा संरक्षक बनाया गया है। हम सभी उन्हें सम्पूर्ण सहयोग का विस्वास दिलाते हैं तथा महोदय से स्नेह की आकांक्षा रखते हुए उनका स्वागत करते हैं।
28 मार्च 2009
राकेश सोनी जी को बधाई
साथी श्री राकेश सोनी जी को उनके पुनः बापसी हेतु बधाई साथ ही Sr DCM महोदय को भी उनके सहयोग एवं सकारात्मक सोच के लिए हार्दिक धन्यवाद।
18 जन॰ 2009
Dhanyvad Thanks A Lot!!!!!!!
सभी टिकेट चेक्किंग वंधुओ को हार्दिक धन्यवाद कि आप सभी ने हैण्ड बुक छापने के प्रयास को सराहा और उसको इतना सम्मान दिया। भविष्य में, प्रयासों में और सुधार लाने का विश्वास दिलाता हूँ।
साथियों कुछ कमियां अवश्य देखने में आयी हैं , जैसे कि कुछ लोगों के नाम और फ़ोन नंबर या तो छूट गए हैं या कहीं कहीं वर्तनी की गलती है। इसके लिए कतिपय कारण जिम्मेवार रहे, लेकिन आगे ऐसा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। एक बार फिर आप सभी का कोटि कोटि धन्यवाद।
साथियों कुछ कमियां अवश्य देखने में आयी हैं , जैसे कि कुछ लोगों के नाम और फ़ोन नंबर या तो छूट गए हैं या कहीं कहीं वर्तनी की गलती है। इसके लिए कतिपय कारण जिम्मेवार रहे, लेकिन आगे ऐसा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। एक बार फिर आप सभी का कोटि कोटि धन्यवाद।
12 जन॰ 2009
हैण्ड बुक छप गयी है !!
साथियों आपके दिन प्रतिदिन प्रयोग हेतु हैण्ड बुक छ्प कर बटना शुरू हो गयी है। कृपया उसे लॉबी या सी टी आयी स्टेशन के यहाँ से प्राप्त कर लें। समय ११ बजे से तीन बजे तक। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया से हमें अवगत भी कराएँ। धन्यवाद।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)