सभी टिकेट चेक्किंग वंधुओ को हार्दिक धन्यवाद कि आप सभी ने हैण्ड बुक छापने के प्रयास को सराहा और उसको इतना सम्मान दिया। भविष्य में, प्रयासों में और सुधार लाने का विश्वास दिलाता हूँ।
साथियों कुछ कमियां अवश्य देखने में आयी हैं , जैसे कि कुछ लोगों के नाम और फ़ोन नंबर या तो छूट गए हैं या कहीं कहीं वर्तनी की गलती है। इसके लिए कतिपय कारण जिम्मेवार रहे, लेकिन आगे ऐसा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। एक बार फिर आप सभी का कोटि कोटि धन्यवाद।
18 जन॰ 2009
12 जन॰ 2009
हैण्ड बुक छप गयी है !!
साथियों आपके दिन प्रतिदिन प्रयोग हेतु हैण्ड बुक छ्प कर बटना शुरू हो गयी है। कृपया उसे लॉबी या सी टी आयी स्टेशन के यहाँ से प्राप्त कर लें। समय ११ बजे से तीन बजे तक। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया से हमें अवगत भी कराएँ। धन्यवाद।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)