हमारी संस्था TCWW के नए कलेवर में आने के समय से ही श्री प्रवीण पाण्डेय जी हमारे SrDCM के तौर पर काम कर रहे थे तथा निस्संदेह उन्होंने हमारी बेहतरी के लिए प्राण पण से चेष्टा की। पाण्डेय sir का स्थानान्तरण EDP JHS में SrEDPM के तौर पर हो गया है और उन्होंने अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया है। अपने कार्यकाल में टिकिट चैकिंग परिवार को दिए संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए TCWW उनका आभार व्यक्त करती है और उनके नए कार्य स्थल पर सहज सफलता की कामना करती है।
इसी के साथ झाँसी मंडल में संरक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए मंडल को संरक्षित रखने वाले श्री अखलाक अहमद जी को SrDCM नियुक्त करते हुए हमारा संरक्षक बनाया गया है। हम सभी उन्हें सम्पूर्ण सहयोग का विस्वास दिलाते हैं तथा महोदय से स्नेह की आकांक्षा रखते हुए उनका स्वागत करते हैं।