23 मई 2010

saanskritik karykram kaa masauda

साथियो
विगत दिनों वेलफेअर विंग की कार्यकारणी के सामने एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कराये जाने का प्रस्ताव आया है और उसके सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं को तौलने के पश्चात् शीघ्र निर्णय लिए जाने की सम्भावना है.
अगर सब ठीक रहा तो इस बार नवरात्री में वेलफेअर विंग के तत्वावधान में कुछ न कुछ सम्मिलन अवश्य हो पायेगा.