31-07-2010 को हमारे साथी श्री रजनी कान्त खरे, श्री अमरजीत सिंह, श्री एन एस भदोरिया एवं श्री मणि राम राय का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम काफी सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. वक्ताओं ने अपने अपने संष्मरण सुनाकर माहौल को एक नई ही दिशा प्रदान की. वेल्फेर विंग परिवार सभी को सफल निवृत जीवन प्राप्त होने की कामना करता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.