1 अक्टू॰ 2008

रिटायर्मेंट

३०-९-०८ को बेतवा क्लव (रेलवे स्टेशन के सामने ) सी टी आई श्री एस एन श्रीवास्तव का रिटायर्मेंट मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय के आतिथ्य में विशाल जन समूह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में टिकिट चेकिंग साथियों से वर्तमान आतंकवादी गतिविधियों के परिपेक्ष्य में अतिशय सावधानी के साथ अपना कार्य निष्पादन करने का आवाहन किया तथा साथ ही साथियों से समय मिलने पर आस पास के अनमैंड कोचों में भी नज़र डाल लेने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने साथियों को जी एम् महोदय के द्वारा मिली विशेष शावाशी का उल्लेख भी किया जो झाँसी टिकिट चेकिंग को प्राप्त हुई थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.