27 सित॰ 2008

श्री एस एन श्रीवास्तव सी टी आई का रिटायर्मेंट

साथियों आगामी ३० सितम्बर को हमारे साथी सी टी आयी डेबिट श्री एस एन श्रीवास्तव जी का रिटायर्मेंट है जो की अपनी रेलवे की सेवा से विश्राम तथा हम सभी से कार्मिक विदाई लेने जा रहे हैं। आइये हम सभी इस अवसर को यादगार वनाने में सहयोग करें तथा अपने वरिष्ठ साथी श्री श्रीवास्तव को ससम्मान विदा करें। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

19 सित॰ 2008

महायोद्धा को नमन !!!

साथियों कल दिल्ली के जामिया क्षेत्र में हुए घातक संघर्ष के परिणाम स्वरुप २ आतंकवादी मार गिराए गए और एक गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन इसकी कीमत हमें अपने एक सच्चे सिपाही की मौत के रूप में चुकानी पडी । हम सभी दिल से उस वीर हुतात्मा को नमन करते हुए उनके परिवार को शान्ति के लिए प्रार्थना करते हैं। और साथ ही दुआ करते हैं कि आतंक का यह दानव शीघ्र ही देश तथा दुनिया से समाप्त हो जाएगा।

6th वेतन आयोग

साथियों छटवे वेतन आयोग की सिफारशों को लेकर हम सभी के मन में कुछ न कुछ संशय अवश्य रह रहा है और उनसे पर पाने का कोई सार्थक तरीका हम को नहीं सूझ रहा है तो आप सभी की सहायता के लिए अब से इस ब्लॉग पर कोशिश की जायेगी अगर आपकी कोई समस्या जो वेतन आयोग को लेकर है तो उसके लिए अपना पोस्ट देना न भूलें हर सम्भव सहायता की जायेगी।

15 सित॰ 2008

शीघ्र ही हम रजिस्टर्ड हो जायेंगे

कल १४-९-०८ की मीटिंग में निर्णय लिया गया की अब बिना किसी बिलम्ब के अपनी TCWW को रजिस्टर्ड करवा लिया जाए साथ ही निर्णय लिया गया कि इसके लिए अभी वर्तमान कार्यकारणी का ही नामांकन करके इसको रजिस्ट्रेसन के लिए बढाया जाए जिससे कि बिना बजह विलंब से बचा जा सके । यह निर्णय उपस्थित सदस्यों जिनकी संख्या ३१ थी के मतों के द्वारा लिया गया। समर्थन में २० खिलाफ में ८ तथा २ सदस्यों ने अपना मत नही दिया तथा एक वोट निरस्त कर दिया गया। कुछ सदस्यों के असंतोष को देखते हुए सचिव ने अपने पुराने कार्यों में हुयी कुछ त्रुटियों पर स्पष्टीकरण दिया और भविष्य में सबको साथ ले कर चलने का वादा किया । उपस्थित सदस्यों ने भी ध्वनि मत से उनका साथ देने का वादा किया।

12 सित॰ 2008

फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र पर यात्रा करते पकड़े

झांसी। रेलवे ने पैसा देकर कागजों में विकलांग बनने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ रखा है। जांच दल ने आज उद्योग नगरी एक्सप्रेस में दो लोगों को फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र पर यात्रा करते पकड़ लिया। दोनों ने झांसी की जगह भोपाल से सीट बुक कराई थी।

उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी मण्डल के झांसी व ग्वालियर में सैकड़ों फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बने होने की सूचना मिलने के बाद सीनियर डीसीएम प्रवीण पाण्डेय ने स्वास्थ्य विभाग से जारी किए गए प्रमाण पत्रों के बारे में जानकारी एकत्र की। सूत्रों के अनुसार झांसी में तीन हजार से अधिक प्रमाण पत्र बने है। ग्वालियर में इनकी संख्या डेढ़ हजार के करीब है। इसके बाद विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्र धारकों को चिह्नित कर पकड़ने के लिए एण्टी फ्राड दल को सक्रिय किया। दल के सदस्यों ने रेलवे से मिली सूची की जांच के लिए गोपनीय स्तर पर कार्रवाई शुरू की। दल को आज सूचना मिली कि उद्योग नगरी एक्सप्रेस में दो लोग विकलांग प्रमाण पत्र पर यात्रा कर रहे है। इन्हें झांसी से मुम्बई जाना है। जांच दल के सदस्य अंचल अड़जरिया, एके तिवारी, मुकेश दबे, अजय भटनागर ने गाड़ी के झांसी पहुंचने पर रिजर्वेशन कोच की जांच की, लेकिन सीट पर कोई नहीं मिला। बाद में वे विकलांग कोच पहुंचे तो यहां इरशाद खान व गुलाम खान नामक दो यात्री मिले। दोनों को फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र पर यात्रा करने के आरोप में पकड़ लिया गया। दोनों ने बताया कि उक्त प्रमाण पत्र शकील व गुप्ता नाम के व्यक्ति ने 700 रुपए में बनाकर दिए थे।

रिजर्वेशन काउण्टर से लीक हो रही है सूचनाएं

झांसी : फर्जी प्रमाण पत्र पर यात्रा करने वालों की धरपकड़ में जुटे जांच दल को अपनों की दगाबाजी के कारण असफलता का सामना करना पड़ रहा है। दल का मानना है कि रिजर्वेशन काउण्टर से सूचनाएं लीक होने से फर्जी लोग सतर्क हो जाते है। उन्होंने इस सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत कराया है।

मुखिया की तलाश

झांसी : रेलवे के एण्टी फ्राड जांच दल को फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने वाले मुखिया की तलाश है। दल ने उसका पता लगा लिया है। सम्भावना है कि एक-दो दिन में वह हत्थे चढ़ जाएगा।

साथियों का संघर्ष

अपने एक साथ की सहायक वाणिज्य प्रबंधक के हाथों पिटाई से नाराज टिकट निरीक्षकों ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेल मंत्री लालू प्रसाद की स्पेशल ट्रेन रोक दी। गुरुवार सुबह रेलमंत्री लालू प्रसाद के आने की सूचना पर व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे सहायक वाणिज्य प्रबंधक यूबीएस प्रभाकर ने गेट पर ड्यूटी कर रहे TE को थप्पड़ मार दिया। यह देख साथी निरीक्षकों ने हंगामा कर दिया। इसी बीच 9:41 बजे रेलमंत्री की ट्रेन स्टेशन पहुंची। टिकट निरीक्षक नारेबाजी करते हुए ट्रेन के आगे पहुंच गये। अधिकारियों ने उन्हें शांत कर ट्रेन को रवाना कराया मगर प्लेटफार्म नंबर दस के समीप रेलमंत्री ने खुद ट्रेन रुकवा दी और लुंगी-बनियान में ही बाहर निकल आये। टिकट निरीक्षक अमरेश व रूप सिंह मीणा ने रोते हुए घटना बतायी और एसीएम की शिकायत की। इस पर श्री यादव ने एसीएम को निलंबित करने व उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये। साथ ही मामले की जानकारी न देने पर महाप्रबंधक विवेक सहाय व डीआरएम दीपक दवे को भी फटकार लगायी। जीएम से एक सप्ताह में मामले की जांच कर आख्या मांगी है। हालांकि एसीएम का कहना है कि उन्होंने टिकट निरीक्षक को थप्पड़ नहीं मारा बल्कि मुस्तैदी के लिए पीठ थपथपायी थी

साथियों कानपुर में आपका संघर्ष काम किया कि किसी की दयाअपने हक के लिए संघर्ष करना सीखिए.

11 सित॰ 2008

welcome

i on behalf of ticket checking welfare wing jhansi warmly welcome to all the members and non members of TCWW jhs.
this blog is open to all members at this stage and you may read and add whatever you want 2 add
so enjoy