27 सित॰ 2008
श्री एस एन श्रीवास्तव सी टी आई का रिटायर्मेंट
19 सित॰ 2008
महायोद्धा को नमन !!!
6th वेतन आयोग
15 सित॰ 2008
शीघ्र ही हम रजिस्टर्ड हो जायेंगे
12 सित॰ 2008
फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र पर यात्रा करते पकड़े
झांसी। रेलवे ने पैसा देकर कागजों में विकलांग बनने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ रखा है। जांच दल ने आज उद्योग नगरी एक्सप्रेस में दो लोगों को फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र पर यात्रा करते पकड़ लिया। दोनों ने झांसी की जगह भोपाल से सीट बुक कराई थी।
उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी मण्डल के झांसी व ग्वालियर में सैकड़ों फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बने होने की सूचना मिलने के बाद सीनियर डीसीएम प्रवीण पाण्डेय ने स्वास्थ्य विभाग से जारी किए गए प्रमाण पत्रों के बारे में जानकारी एकत्र की। सूत्रों के अनुसार झांसी में तीन हजार से अधिक प्रमाण पत्र बने है। ग्वालियर में इनकी संख्या डेढ़ हजार के करीब है। इसके बाद विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्र धारकों को चिह्नित कर पकड़ने के लिए एण्टी फ्राड दल को सक्रिय किया। दल के सदस्यों ने रेलवे से मिली सूची की जांच के लिए गोपनीय स्तर पर कार्रवाई शुरू की। दल को आज सूचना मिली कि उद्योग नगरी एक्सप्रेस में दो लोग विकलांग प्रमाण पत्र पर यात्रा कर रहे है। इन्हें झांसी से मुम्बई जाना है। जांच दल के सदस्य अंचल अड़जरिया, एके तिवारी, मुकेश दबे, अजय भटनागर ने गाड़ी के झांसी पहुंचने पर रिजर्वेशन कोच की जांच की, लेकिन सीट पर कोई नहीं मिला। बाद में वे विकलांग कोच पहुंचे तो यहां इरशाद खान व गुलाम खान नामक दो यात्री मिले। दोनों को फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र पर यात्रा करने के आरोप में पकड़ लिया गया। दोनों ने बताया कि उक्त प्रमाण पत्र शकील व गुप्ता नाम के व्यक्ति ने 700 रुपए में बनाकर दिए थे।
रिजर्वेशन काउण्टर से लीक हो रही है सूचनाएं
झांसी : फर्जी प्रमाण पत्र पर यात्रा करने वालों की धरपकड़ में जुटे जांच दल को अपनों की दगाबाजी के कारण असफलता का सामना करना पड़ रहा है। दल का मानना है कि रिजर्वेशन काउण्टर से सूचनाएं लीक होने से फर्जी लोग सतर्क हो जाते है। उन्होंने इस सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत कराया है।
मुखिया की तलाश
झांसी : रेलवे के एण्टी फ्राड जांच दल को फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने वाले मुखिया की तलाश है। दल ने उसका पता लगा लिया है। सम्भावना है कि एक-दो दिन में वह हत्थे चढ़ जाएगा।
साथियों का संघर्ष
अपने एक साथ की सहायक वाणिज्य प्रबंधक के हाथों पिटाई से नाराज टिकट निरीक्षकों ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेल मंत्री लालू प्रसाद की स्पेशल ट्रेन रोक दी। गुरुवार सुबह रेलमंत्री लालू प्रसाद के आने की सूचना पर व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे सहायक वाणिज्य प्रबंधक यूबीएस प्रभाकर ने गेट पर ड्यूटी कर रहे TE को थप्पड़ मार दिया। यह देख साथी निरीक्षकों ने हंगामा कर दिया। इसी बीच 9:41 बजे रेलमंत्री की ट्रेन स्टेशन पहुंची। टिकट निरीक्षक नारेबाजी करते हुए ट्रेन के आगे पहुंच गये। अधिकारियों ने उन्हें शांत कर ट्रेन को रवाना कराया मगर प्लेटफार्म नंबर दस के समीप रेलमंत्री ने खुद ट्रेन रुकवा दी और लुंगी-बनियान में ही बाहर निकल आये। टिकट निरीक्षक अमरेश व रूप सिंह मीणा ने रोते हुए घटना बतायी और एसीएम की शिकायत की। इस पर श्री यादव ने एसीएम को निलंबित करने व उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये। साथ ही मामले की जानकारी न देने पर महाप्रबंधक विवेक सहाय व डीआरएम दीपक दवे को भी फटकार लगायी। जीएम से एक सप्ताह में मामले की जांच कर आख्या मांगी है। हालांकि एसीएम का कहना है कि उन्होंने टिकट निरीक्षक को थप्पड़ नहीं मारा बल्कि मुस्तैदी के लिए पीठ थपथपायी थी।
साथियों कानपुर में आपका संघर्ष काम किया न कि किसी की दया। अपने हक के लिए संघर्ष करना सीखिए.