15 सित॰ 2008

शीघ्र ही हम रजिस्टर्ड हो जायेंगे

कल १४-९-०८ की मीटिंग में निर्णय लिया गया की अब बिना किसी बिलम्ब के अपनी TCWW को रजिस्टर्ड करवा लिया जाए साथ ही निर्णय लिया गया कि इसके लिए अभी वर्तमान कार्यकारणी का ही नामांकन करके इसको रजिस्ट्रेसन के लिए बढाया जाए जिससे कि बिना बजह विलंब से बचा जा सके । यह निर्णय उपस्थित सदस्यों जिनकी संख्या ३१ थी के मतों के द्वारा लिया गया। समर्थन में २० खिलाफ में ८ तथा २ सदस्यों ने अपना मत नही दिया तथा एक वोट निरस्त कर दिया गया। कुछ सदस्यों के असंतोष को देखते हुए सचिव ने अपने पुराने कार्यों में हुयी कुछ त्रुटियों पर स्पष्टीकरण दिया और भविष्य में सबको साथ ले कर चलने का वादा किया । उपस्थित सदस्यों ने भी ध्वनि मत से उनका साथ देने का वादा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.