अपने एक साथ की सहायक वाणिज्य प्रबंधक के हाथों पिटाई से नाराज टिकट निरीक्षकों ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेल मंत्री लालू प्रसाद की स्पेशल ट्रेन रोक दी। गुरुवार सुबह रेलमंत्री लालू प्रसाद के आने की सूचना पर व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे सहायक वाणिज्य प्रबंधक यूबीएस प्रभाकर ने गेट पर ड्यूटी कर रहे TE को थप्पड़ मार दिया। यह देख साथी निरीक्षकों ने हंगामा कर दिया। इसी बीच 9:41 बजे रेलमंत्री की ट्रेन स्टेशन पहुंची। टिकट निरीक्षक नारेबाजी करते हुए ट्रेन के आगे पहुंच गये। अधिकारियों ने उन्हें शांत कर ट्रेन को रवाना कराया मगर प्लेटफार्म नंबर दस के समीप रेलमंत्री ने खुद ट्रेन रुकवा दी और लुंगी-बनियान में ही बाहर निकल आये। टिकट निरीक्षक अमरेश व रूप सिंह मीणा ने रोते हुए घटना बतायी और एसीएम की शिकायत की। इस पर श्री यादव ने एसीएम को निलंबित करने व उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये। साथ ही मामले की जानकारी न देने पर महाप्रबंधक विवेक सहाय व डीआरएम दीपक दवे को भी फटकार लगायी। जीएम से एक सप्ताह में मामले की जांच कर आख्या मांगी है। हालांकि एसीएम का कहना है कि उन्होंने टिकट निरीक्षक को थप्पड़ नहीं मारा बल्कि मुस्तैदी के लिए पीठ थपथपायी थी।
साथियों कानपुर में आपका संघर्ष काम किया न कि किसी की दया। अपने हक के लिए संघर्ष करना सीखिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.